ये क्याः शादी समारोह में पहुंचा ‘जंगली’ मेहमान! तेंदुआ देख दूल्हे ने खिड़की से लगाई छलांग तो इधर-उधर भागने लगी दुल्हन, घंटों तक मची रही अफरा-तफरी

What is this: A 'wild' guest arrived at the wedding ceremony! The groom jumped out of the window after seeing a leopard and the bride started running here and there, chaos continued for hours

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां बुद्धेश्वर एमएम लॉन में चल रहे शादी समारोह में उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब एक तेंदुआ वहां पहुंच गया। लॉन के अंदर तेंदुए के पहुंचने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि लोग अपनी जान बचाने के लिए लॉन से बाहर भागने लगे। वहीं मौके पर पर पुलिस और प्रशासनिक की टीम पहुंच गई। मलिहाबाद रेंज में तैनात दारोगा तेंदुए के हमले से घायल हो गया है। आलम ये हो गया कि सजी-धजी दुल्हन भारी भरकम लहंगे में सहेलियों संग भागी, तो दूल्हा मैरिज हॉल की खिड़की से कूद गया। बताया जा रहा है कि शादी में घुसे तेंदुए से घराती और बारातियों ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई। खबरों के मुताबिक रातभर चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद गुरुवार सुबह 4 बजे तेंदुए को पकड़ लिया गया। जानकारी के मुताबिक घटना लखनऊ के पारा थाना इलाके के एमएम मैरिज लॉन की है, जहां एक शादी समारोह चल रहा था। बुधवार रात के करीब 10ः30 बजे एक मेहमान दीपक ने दूसरी मंजिल पर तेंदुए को देखा और डरकर ऊपर से कूद गया। इससे वह घायल हो गया और उसके बाद मैरिज हाल में अफ़रा-तफ़री मच गई। आनन-फानन में मेहमानों और शादी में मौजूद लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। उधर वन विभाग को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही वन अधिकारियों की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और तेंदुए का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। इस टीम में डीएफओ सीतांशु पांडे और रेंज ऑफिसर मुकद्दर अली भी शामिल थे। इस दौरान तेंदुए ने अधिकारियों पर हमला बोल दिया और मुक़द्दर अली को घायल कर दिया। रातभर चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद गुरुवार सुबह चार बजे अंततः वन अधिकारियों ने तेंदुए को पकड़ लिया। उधर घायल वन अधिकारी मुकद्दर अली का एक स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।