दिल्ली का अगला सीएम कौन? भाजपा में मंथन शुरू! गृहमंत्री शाह से मिले राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा, पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे से वापसी के बाद होगा शपथ समारोह

Who is the next CM of Delhi? Churning begins in BJP! National President Nadda meets Home Minister Shah, oath ceremony to be held after PM Modi's return from US tour

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को बहुमत मिला है, जिसके बाद आज मुख्यमंत्री आतिशी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद एलजी वीके सक्सेना ने विधानसभा को भंग कर दिया है, इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। वहीं अब दिल्ली के नए मुख्यमंत्री को लेकर चर्चा चल रही है। हर तरफ यही चर्चा चल रही है कि भाजपा किसे अपना सीएम बनायेगी। हांलाकि दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 13 फरवरी के बाद होने की संभावना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 से 13 फरवरी तक फ्रांस और अमेरिका के दौरे पर रहेंगे। ऐसे पार्टी चाहती है कि नई सरकार के शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहें। इसलिए शपथ ग्रहण समारोह 13 फरवरी के बाद आयोजित होने की पूरी संभावना है। 
वहीं भाजपा में मुख्यमंत्री को लेकर मंथन शुरू हो गया है। इस बीच खबर है कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे। दोनों नेताओं के बीच करीब डेढ़ घंटे तक बातचीत हुई। माना जा रहा है कि बैठक में दिल्ली की नई सरकार की रूपरेखा पर चर्चा हुई है। वहीं प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भी रविवार को पार्टी विधायकों की बैठक बुलाई है। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष सचदेवा आज शाम सभी जीते हुए विधायकों से मिलेंगे और जीत की बधाई देंगे। विधायकों के साथ आगे की रणनीति पर चर्चा होगी। इससे पहले शनिवार शाम बीजेपी दफ्तर में जीत का जश्न मनाया गया।