मसूरी झड़ीपानी रोड पर कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, कार चालक की मौत

Car lost control and fell into a ditch on Mussoorie Jhadipani Road, car driver died

मसूरी। पहाड़ों की रानी मसूरी में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। मसूरी झड़ी पानी रोड पर एक कार अनियंत्रित होकर एक सड़क से दूसरी सड़क पर जा गिरी जिसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। बता दे कि षुक्रवार की दोपहर को एक कार मसूरी झडीपानी रोड पर अनियंतित्र होकर एक सडक से पेराफिट को तोडते हुए नीचे सडक पर जा गिरी जिससे कार से परखछे उड़ गए। घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस, फायर सर्विस, 108 एम्बुलेंस और उप जिला चिकित्सालय की टीम मौके पर पहुची। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे  व्यक्ति को निकालकर उप जिला चिकित्सालय की एम्बुलेंस से उप जिला चिकित्सालय भेजा गया जहा पर डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। डाक्टर खजान सिंह ने बताया कि अस्पताल में नीरज सिंह पुत्र किशोरी लाल पंवार निवासी थान भवान धनोल्टी जनपद टिहरी के सर पर गंभीर चोट लगी थी जिस कारण उसकी मौत हुई होगी। उन्होने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों की स्पष्ट रूप से पता चल पायेगा। मसूरी कोतवाल संतोश सिंह कंवर ने बताया कि प्रथम दृश्टता कार तेज गति में रही होगी जिस कारण कार अनियंत्रित हो गई होगी। उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है वही घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है मृतक के षव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।