आस्थाः महाकुंभ का पांचवां प्रमुख स्नान कल! प्रयागराज में उमड़ा जनसैलाब, ट्रेन से लेकर रोड तक हर जगह श्रद्धालुओं का हुजूम

Aastha: Fifth major bath of Mahakumbh tomorrow! Crowd gathered in Prayagraj, crowd of devotees everywhere from train to road.

प्रयागराज। महाकुंभ का पांचवां प्रमुख स्नान कल है, जिसके लिए देशभर से लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं। पिछले तीन दिनों में महाकुंभ में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ में इस कदर इजाफा हुआ है कि पूरी की पूरी ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है। प्रयागराज जाने वाले रास्तों पर गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लगी हैं। संगम तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को कई-कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है। सड़क से लेकर रेलवे स्टेशन तक, हर जगह आस्था का सैलाब नजर आ रहा है। महाकुंभ में डुबकी लगाने के बाद श्रद्धालु काशी और अयोध्या भी पहुंच रहे हैं। ऐसे में वहां भी जबरदस्त भीड़ नजर आ रही है। वहीं प्रयागराज पहुंचने के लिए बिहार के पटना रेलवे स्टेशन पर आज भी श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ उमड़ी है। लाखों की संख्या में आज भी श्रद्धालु  महाकुंभ जाने के लिए पटना स्टेशन पहुंचे हैं। ट्रेन में घुसने के लिए यात्रियों ने कोच का शीशा तक तोड़ दिया। दरअसल, भीड़ की वजह से AC कोच के गेट बंद हैं, जिससे लोग भड़क रहे हैं। ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होने के लिए कुछ लोगों ने गेट का शीशा तोड़ दिया। पटना स्टेशन पर इस समय लोगों की भीड़ इतनी ज्यादा है कि पैर रखने की जगह नहीं है। कई लोगों की ट्रेन तक छूट गई हैं।