उधमसिंहनगर: दिनेशपुर क्षेत्र में प्रेमविवाह के बाद युवती ने लगाई फांसी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

Udham Singh Nagar: A girl committed suicide after love marriage in Dineshpur area, police sent the body for postmortem

उधम सिंह नगर के थाना दिनेशपुर क्षेत्र में एक नवविवाहिता ने घर में फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पंचायतनामे की कार्रवाई तहसीलदार की मौजूदगी हुई। दिनेशपुर के अमृतनगर नंबर दो निवासी राधिका मल्लिक पत्नी शिवम मल्लिक गुरूवार को घर पर अकेली थी, उसके सास ससुर रिश्तेदारी में गये हुए थे जबकि पति शिवम मल्लिक कांवर लेने के लिए हरिद्वार गया था। दोपहर बाद पड़ोसियों को राधिका घर पर फंदे में लटकी मिली। इसकी सूचना डायल 112 पर पुलिस को मिली। इस पर एसआई मनोज कुमार पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को शव कमरे में फंदे पर लटका मिला था। सूचना मिलने के बाद रात को शिवम मल्लिक भी हरिद्वार से दिनेशपुर पहुंच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर भेज दिया है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। बताया जाता है कि करीब एक साल पहले ही शिवम ने राधिका के साथ प्रेम विवाह किया था। गदरपुर तहसीलदार लीना चंद्रा ने बताया आत्महत्या की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामे की कार्रवाही की गई है।