लेस्बियन कपल आदीला और फातिमा ने करवाया वेडिंग टाइप फोटोशूट!सोशल मीडिया में वायरल हो रहीं हैं फोटोज़,हाईकोर्ट तक पहुंचा था दोनों का मामला

Wedding type photoshoot done by lesbian couple Adila and Fatima

भारत/केरल:30/11/2022

इनदिनों सोशल मीडिया पर एक लेस्बियन कपल फातिमा नूरा और अदीला नासरीन की वेडिंग  टाइप फोटोशूट खूब वायरल हो रही है,जो हाल ही में करवाया गया है. इसमें दोनों लड़कियां लहंगे में नजर आ रही है. फोटो में वह दोनों एक-दूसरे को फूल माला पहनाते भी दिखती हैं.सोशल मीडिया पर भी यह कपल बहुत पॉपुलर हैं. दोनों को इंस्टाग्राम पर करीब 30-30 हजार लोग फॉलो करते हैं.


फातिमा और आदीला की प्रेम कहानी की बात करें तो यह संघर्ष से भरी हुई है. दोनों को अपने प्यार को पाने के लिए कोर्ट का दरवाजा तक खटखटाना पड़ा था.
फातिमा और अदीला मूलरूप से केरल की हैं. दोनों दुबई में पढ़ रहीं थी और12वीं क्लास के दौरान आदीला का दिल फातिमा नूरा पर आ गया था.इसके बाद डिग्री की पढ़ाई करने के लिए यह लेस्बियन कपल दुबई से भारत वापस आ गया.दोनों के परिजन इनके लेस्बियन होने का यह सच पचा नहीं पाए और दोनों को अलग करने में जुट गए।


फातिमा के पेरेंट्स ने उनके लिए लड़का भी ढूंढना शुरू कर दिया था. लेकिन कपल अपने इस फैसले पर अडिग था और उन्होंने पढ़ाई पूरी करने के बाद चेन्नई में जॉब ढूंढी और साथ रहने का फैसला लिया.फातिमा के पेरेंट्स ने उनके लिए लड़का भी ढूंढना शुरू कर दिया।इसके बाद इस साल 19 मई को फातिमा और अदीला घर से भाग गईं और LGBTQIA वेल्फेयर सेंटर जा पहुंचीं. लेकिन परिवार यहां भी आ धमका और उन्हें ले गया।
इसके बाद दोनों के पास कोर्ट का दरवाजा खटखटाने के अलावा कोई चारा नहीं बचा। उन्होंने केरल हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की जिस पर केरल हाईकोर्ट ने 31 मई को इस केस की सुनवाई करते हुए कपल के साथ रहने के फैसले को स्वीकार किया।

 


फिलहाल यह लेस्बियन कपल चेन्नई की एक आईटी कंपनी में काम करता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कपल ने अभी तक शादी नहीं की है लेकिन उनका कहना है कि वह शुभ मुहूर्त देख एक दूजे संग सात फेरे लेंगे।