वायरल वीडियो ने सबको रूलाया! बैल नहीं था तो किसान ने पत्नी के साथ मिलकर खुद जोता खेत, एक्टर सोनू सूद बोले- ‘आप नंबर भेजिए, हम बैल भेजतें हैं...

Viral video made everyone cry! Since there was no bull, the farmer along with his wife ploughed the field themselves, actor Sonu Sood said- 'You send the number, we will send the bull...

नई दिल्ली। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई भावुक हो रहा है। वायरल वीडियो में दंपत्ति अपने हाथों से हल जोतते नजर आ रहा है। इस वायरल क्लिप में 75 साल का एक बुजुर्ग किसान अपनी पत्नी के साथ बैल की तरह खुद को हल में जोतकर खेत की जुताई करता नजर आ रहा है। यह वीडियो न सिर्फ गांवों में फैली गरीबी की भयावह स्थिति को उजागर करता है, बल्कि यह सवाल भी खड़ा करता है कि क्या वास्तव में हम ‘विकसित भारत’ की ओर बढ़ रहे हैं?

वीडियो महाराष्ट्र के लातूर का बताया जा रहा है। खबरों के मुताबिक बुजुर्ग किसान अंबादास पवार और उनकी पत्नी मुक्ताबाई पिछले दो सालों से खेतों की बुआई खुद से कर रहे हैं। उनके पास बैल या ट्रैक्टर खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं, ऐसे में यह दंपत्ति मजबूरी में खुद ही बैल बनकर खेत जोतते हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अंबादास पवार कंधे पर हल का पट्टा लटकाए हुए आगे चल रहे हैं और उनकी पत्नी खेत के पीछे से हल चला रही हैं। 

करीब 24 सेकंड के इस वीडियो ने लाखों लोगों को झकझोर कर रख दिया है। इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है, जहां लोगों ने इस पर भावुक और गुस्से भरी प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने लिखा कि अगर आधुनिकता का फायदा गरीब तक नहीं पहुंचा, तो विकास किसका हो रहा है? वहीं कई लोगों ने सरकार और सिस्टम को आड़े हाथों लिया है। कमेंट्स में कई यूजर्स ने इसे भारत की असल तस्वीर बताया है। विश्वगुरु बनने के दावे तब खोखले लगते हैं, जब देश का अन्नदाता इस हाल में दिखे। एक यूजर ने कहा कि कुछ यूजर्स ने प्रशासन से इस बुजुर्ग दंपत्ति की मदद की मांग भी की है। यह वीडियो भले ही कुछ सेकंड का हो, लेकिन यह भारत के उस हिस्से की कहानी बयां करता है जो अब भी मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर है। 

वहीं वायरल वीडियो पर एक्टर सोनू सूद ने उनकी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाते हुए पोस्ट पर लिखा है कि ‘आप उनका नंबर भेजिए, हम उनके लिए बैल की व्यवस्था करवाएंगे।