दिल दहलाने वाला हादसाः कर्नाटक में सड़क बनी श्मशान! बस में आग लगने से 12 यात्री जिंदा जले, मंजर देख सहमे लोग
नई दिल्ली। कर्नाटक से एक दुखद खबर सामने आई है, यहां चित्रदुर्ग में हुए भीषण सड़क हादसे में 12 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गयी, जबकि 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह हादसा एनएच-48 पर उस समय हुआ जब एक लॉरी ने प्राइवेट बस में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बस में आग लग गई। हादसे में बस में सवार 12 यात्री जिंदा जल गए, जबकि 20 लोग घायल हैं। घायलों को हिरियूर और चित्रदुर्ग के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर दुख जताया है। वहीं मृतकों के परिजन को 2 लाख और घायलों को 50,000 रुपये देने का ऐलान किया है। बताया जाता है कि प्राइवेट बस बेंगलुरु से शिवमोग्गा जा रही थी। बताया जा रहा है कि हिरियूर से बेंगलुरु जा रही लॉरी के ड्राइवर ने लापरवाही से डिवाइडर पार किया। इसी दौरान बेंगलुरु से शिवमोग्गा जा रही स्लीपर बस से टक्कर हो गई। इसके बाद आग इतनी तेजी से फैल गई कि कई यात्री बस के अंदर फंस गए। यह बस सी बर्ड नाम की एक प्राइवेट सर्विस की थी। घटना के समय बस में कुल 32 यात्री सवार थे। यह लापरवाही का मामला बताया जा रहा है। टक्कर के तुरंत बाद बस में तेज आग भड़क उठी जिसमें 12 लोगों की जलकर मौत हो गई। आग लगने के तुरंत बाद कई घायल यात्रियों को गंभीर जलने की चोटों के साथ पास के अस्पतालों में ले जाया गया, उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद का वीडियो सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि जब बस में आग लगी हुई थी, तब बस के पास स्थानीय लोग मौजूद थे। प्राइवेट बस का ड्राइवर चोटिल है, उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं बस का कंडक्टर मोहम्मद सलीम को हल्की चोट आई है।