बिग ब्रेकिंगः मनरेगा का नाम बदलने के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस! देशभर में चलेगा अभियान, सीडब्ल्यूसी की बैठक के बाद हुआ ऐलान

Big Breaking: Congress will take to the streets to protest the renaming of MNREGA! A nationwide campaign will be launched, announced after the CWC meeting.

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के कोटला मार्ग स्थित नए कांग्रेस मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ में आज शनिवार को कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान कांग्रेस के तमाम पदाधिकारी इस बैठक में शामिल हुए। बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित किया। कांग्रेस नेतृत्व ने केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए इसके खिलाफ 5 जनवरी 2026 से देशव्यापी ‘मनरेगा बचाओ आंदोलन’ शुरू करने की घोषणा की है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पार्टी ने सर्वसम्मति से फैसला लिया है कि मनरेगा को कमजोर करने की किसी भी कोशिश का पूरी ताकत से विरोध किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सीडब्ल्यूसी बैठक में नेताओं ने शपथ ली है कि इस कानून को बचाने के लिए सड़क से संसद तक संघर्ष किया जाएगा। खड़गे ने कहा कि मनरेगा सिर्फ एक योजना नहीं, बल्कि संविधान द्वारा दिया गया काम का अधिकार है। कोविड काल में इस योजना ने करोड़ों लोगों को रोज़गार और आजीविका दी। यह योजना पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी की दूरदर्शिता का परिणाम है और संसद में सीएजी समेत कई एजेंसियों ने इसकी प्रभावशीलता को स्वीकार किया है। राहुल गांधी ने मनरेगा का नाम बदलने के फैसले को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह फैसला सीधे पीएमओ से लिया गया है। संबंधित मंत्री से भी कोई चर्चा नहीं की गई। यह संघीय ढांचे पर हमला है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार राज्यों से उनका पैसा और निर्णय लेने का अधिकार छीन रही है, जिससे सत्ता का केंद्रीकरण हो रहा है।