नैनीताल:अयार पाटा वार्ड में फिर गहराया पानी का संकट,पंप हाउस के बाहर सभासद मनोज साह जगाती का धरना प्रदर्शन, जेई पर लापरवाही के आरोप

Nainital: Water crisis deepens again in Ayar Pata ward; Councillor Manoj Sah Jagati stages protest outside the pump house, alleging negligence by the Junior Engineer.

नैनीताल 

अयार पाटा वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों और मोहल्लों में पिछले कई दिनों से गंभीर पेयजल संकट बना हुआ है। स्थानीय नागरिकों को लगातार पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। इस समस्या को लेकर संबंधित जूनियर इंजीनियर (जेई) से बार-बार शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान सामने नहीं आया है।


स्थानीय प्रतिनिधि नगर पालिका सभासद मनोज साह जगाती ने बताया कि संबंधित जेई द्वारा बुधवार शाम 5 बजे तक सभी प्रभावित क्षेत्रों में जलापूर्ति सुचारू करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन तय समय बीत जाने के बाद भी न तो पानी की आपूर्ति बहाल हुई और न ही कोई संतोषजनक जवाब दिया गया। इस उपेक्षा से आक्रोशित होकर उन्होंने बुधवार शाम 6 बजे से जलस्थान पंप हाउस के बाहर एकल धरना शुरू कर दिया गया। उनका आरोप है कि जैसे ही धरना प्रारंभ हुआ, संबंधित जेई पंप हाउस से उठकर वहां से चले गए। वहीं दूसरी ओर, वार्ड के नागरिक पानी के लिए इधर-उधर से ढोने को मजबूर हैं, जबकि जिम्मेदार अधिकारी समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। सभासद ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही पेयजल समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रविवार को भी दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक जल संस्थान/ पंप हाउस के बाहर धरना जारी रहेगा।