नैनीताल आ रहे हैं तो कृपया ध्यान दें! नैनीताल में न्यू ईयर से पहले पर्यटकों का सैलाब,नया ट्रैफिक प्लान हुआ लागू!शटल सेवा से होगी शहर में एंट्री
नैनीताल
31 दिसंबर से पहले ही सप्ताह में नैनीताल में पर्यटकों की बढ़ती आमद को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने यातायात प्लान लागू कर दिया है। वीकेंड पर शहर में पर्यटकों की संख्या अचानक बढ़ने से सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ गया, जिसके चलते यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए शटल व्यवस्था शुरू की गई है।

शनिवार सुबह से ही नैनीताल में पर्यटकों का पहुंचना शुरू हो गया था। जैसे-जैसे वाहनों की संख्या बढ़ी, शहर के सभी प्रमुख पार्किंग स्थल तेजी से भर गए और सड़कों पर वाहनों की कतारें लगने लगीं। स्थिति को संभालने के लिए पुलिस ने पूर्व से तय यातायात योजना को तत्काल प्रभाव से लागू किया।

पुलिस के अनुसार, बिना पार्किंग सुविधा वाले होटलों में ठहरे पर्यटकों के वाहनों को शहर में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। ऐसे वाहनों को कालाढूंगी रोड स्थित नारायण नगर और हल्द्वानी रोड स्थित रूसी बाइपास में बनाए गए अस्थायी पार्किंग स्थलों पर रोका जा रहा है। यहां से पर्यटकों को शटल वाहनों के माध्यम से नैनीताल भेजा जा रहा है। वहीं, जिन पर्यटकों के पास पार्किंग सुविधा वाले होटलों की पूर्व बुकिंग है, उन्हें सत्यापन के बाद ही शहर में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है।
अस्थायी पार्किंग स्थलों पर वाहनों की लंबी कतारें देखी गईं, जबकि शहर के भीतर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस को खासा मशक्कत करनी पड़ी।

एसपी यातायात एवं अपराध डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए यातायात प्लान पूरी तरह लागू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि शहर में पार्किंग स्थल भरने के बाद बिना होटल बुकिंग वाले पर्यटकों के वाहनों को अस्थायी पार्किंग स्थलों पर रोका जा रहा है और वहां से शटल सेवा के जरिए उन्हें नैनीताल भेजा जा रहा है, ताकि यातायात व्यवस्था सामान्य बनी रहे।
पुलिस प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सहयोग करें, जिससे सभी के लिए सुरक्षित और सुगम आवागमन सुनिश्चित किया जा सके।