दुखदः पश्चिम बंगाल से नैनीताल घूमने आए पर्यटक की हार्ट अटैक से मौत! परिजनों में मचा कोहराम
नैनीताल। नैनीताल से एक दुखद खबर सामने आई है। पश्चिम बंगाल मालदा से नैनीताल घूमने आए पर्यटक की होटल में हार्ट अटैक से मौत हो गई। इस हृदय विदारक घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। खबरों के मुताबिक 68 वर्षीय देवजीत नाम का पर्यटक अपने परिवार वालों के साथ कल नैनीताल पहुंचा था और दिन भर नैनीताल के पर्यटक स्थल घूमने के बाद शाम को माल रोड स्थित होटल पहुंचा। रात को खाना खाने के बाद अपने कमरे में पहुंचा, लेकिन अचानक उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी। आनन-फानन में परिजन ने उन्हें बीडी पांडे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने पर्यटक को मृत घोषित कर दिया। पर्यटक की मौत के बाद अस्पताल प्रशासन द्वारा इसकी सूचना मल्लीताल कोतवाली को दी गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।