उत्तराखण्डः बाघ का आतंक! अल्मोड़ा के सल्ट में महिला को बनाया निवाला, दहशत में पूरा गांव
अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड में जंगली जानवरों का आतंक बदस्तूर जारी है। आए दिन गुलदार और भालुओं के हमलों की खबरें सामने आ रही हैं। ताजा घटनाक्रम अल्मोड़ा जिले के सल्ट से सामने आया है, यहां खोल्यों-टोटाम गांव में एक महिला को बाघ ने अपना निवाला बना लिया। घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत और शोक का माहौल है। जानकारी के अनुसार महिला देर रात किसी आवश्यक कार्य से घर के आसपास निकली थी। तभी घात लगाए बैठे बाघ ने महिला पर अचानक हमला कर दिया। ग्रामीणों के शोर मचाने और मौके पर पहुंचने से पहले ही बाघ महिला को जंगल की ओर घसीट ले गया। इधर सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। वन विभाग और प्रशासन को तुरंत सूचना दी गई, जिसके बाद वन कर्मी मौके पर पहुंचे और क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। वन विभाग की टीम और ग्रामीणों के सर्चिंग के कुछ समय बाद घटना से कुछ दूरी पर महिला का क्षत विक्षत शव मिला। इस घटना ने एक बार फिर पहाड़ी क्षेत्रों में मानव-वन्यजीव संघर्ष की गंभीर समस्या को उजागर कर दिया है। ग्रामीणों की मांग है कि प्रभावित क्षेत्र में बाघ की निगरानी के लिए ट्रैप कैमरे लगाए जाएं। गश्त बढ़ाई जाए और आवश्यकता पड़ने पर बाघ को आबादी से दूर सुरक्षित क्षेत्र में भेजने की कार्रवाई की जाए।