उत्तराखण्डः अब एसआईटी करेगी विनय त्यागी मर्डर केस की जांच! सीओ सिटी के नेतृत्व में टीम गठित, खुलेगा 750 करोड़ का राज

Uttarakhand: The Vinay Tyagi murder case will now be investigated by an SIT! A team led by the City CO will be formed to uncover a 750 crore rupee mystery.

देहरादून। कुख्यात विनय त्यागी पर लक्सर में हुए गोलीकांड की निष्पक्ष जांच के लिए एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने एसआईटी का गठन किया है। रविवार देर रात एसएसपी प्रर्मेंद्र सिंह डोबाल ने सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी की अगवाई में एसआईटी का गठन किया है। एसएसपी ने निर्देश देते हुए कहा कि घटना से जुड़े प्रत्येक पहलु, साक्ष्य और परिस्थितियों की गहनता से जांच की जाए। जांच को समयबद्ध तरीके से पूरा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि विगत 24 दिसंबर को रुड़की जेल से लक्सर अदालत में पेशी पर ले जाते समय कुख्यात गैंगस्टर विनय त्यागी पर पुलिस की गाड़ी में ही बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। करीब तीन गोलियां लगने से विनय गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे एम्स रेफर किया गया था, जहां तीन दिन बाद इलाज के दाैरान शनिवार सुबह विनय ने दम तोड़ दिया था। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया था। दोनों आरोपियों की पहचान 28 वर्षीय सन्नी यादव उर्फ शेरा और 24 वर्षीय अजय पुत्र कुंवर सैन, निवासी काशीपुर, उधम सिंह नगर के रूप में की है। पुलिस के मुताबिक दोनों अपराधी हार्डकोर क्रिमिनल हैं और कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया था कि रुपयों के लेन-देन को लेकर सन्नी की विनय त्यागी से रंजिश थी और रंजिश के चलते ही उसने अजय के साथ मिलकर विनय त्यागी को गोली मार दी थी। वहीं विनय त्यागी के परिजनो को पुलिस की कहानी पर यकीन नहीं है। ऋषिकेश में परिजनों ने ईडी और 750 करोड़ रुपए की ब्लैक मनी को हत्या का कारण बताया था। उसके बाद त्यागी समाज से जुड़े संगठनों ने भी मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की थी।