Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः किसान ढाबे के संचालक का नाम निकला नावेद! कांवड़ियों ने किया जबरदस्त हंगामा, आश्वासन पर माने

Uttarakhand: The name of the owner of Kisan Dhaba is Naved! The Kanwadis created a ruckus but agreed on assurance

रुड़की। रुड़की हाईवे स्थित किसान ढाबे पर आज उस समय हंगामा हो गया, जब कुछ कांवड़िए किसान ढाबे का नाम देखकर उस पर खाने-पीने के लिए रुक गए। लेकिन एक छोटे से कागज पर ढाबा संचालक का नाम नावेद लिखा होने पर कांवड़ियों ने हंगामा कर दिया। हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है। कांवड़ियों ने हंगामा करते हुए आरोप लगाया कि किसान ढाबे के नाम के साथ संचालक को अपना नाम बोर्ड पर लिखना चाहिए, जिससे किसी भी कावड़ यात्री की आस्था को ठेस न पहुंचे। इधर हंगामा बढ़ता देख ढाबे पर कार्य करने वाले कर्मचारियों द्वारा ढाबे के संचालक को बुलाया गया। बताया गया है कि संचालक द्वारा कांवड़ यात्रियों को आश्वासन दिया गया कि आज ही पूरी प्रक्रिया सही करा दी जाएगी, जिसके बाद कांवड़िये बमुश्किल शांत हुए और अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए।