Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः 25 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद होंगे बदरीनाथ धाम के कपाट

Uttarakhand: The doors of Badrinath Dham will be closed for the winter season on November 25.

चमोली। दशहरे के मौके पर आज ओंकारेश्वर मन्दिर ऊखीमठ मे पंचांग गणना के अनुसार बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि निश्चित की गई। बदरीनाथ धाम के कपाट 25 नवंबर को शीतकाल के लिए शाम दो बजकर 56 मिनट पर बंद होंगे। इससे पहले 21 नवंबर से पंच पूजाएं शुरू होंगी। वहीं द्वितीय केदार भगवान मध्यमहेश्वर के कपाट 18 नवंबर को बन्द किए जाएंगे। इधर पंचांग गणना के आधार पर भगवान तुंगनाथ के शीतकालीन कपाट बंद करने की तिथि निकाली गई। पांच नवंबर 2025 को देवरा प्रस्थान किया जाएगा। इसके बाद छह नवंबर 2025 को बाबा के कपाट सभी श्रद्धालुओं को आगामी छः माह के लिए बंद किए जाएंगे। डोली उसी दिन छह नवंबर को डोली चोपता नागक स्थान में रात्रि विश्राम करेंगे और सात नवंबर को भनकुन पहुंचेगी। और आठ नवंबर को बाबा की डोली तुंगनाथ मंदिर मक्कू में प्रवेश करेगी। बाबा के आगमन पर तुंगनाथ महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।