Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः सास की अस्थियां लेकर हरिद्वार पहुंची बहु की मौत! सीढ़ियों से फिसलकर हुईं थी चोटिल, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

Uttarakhand: Daughter-in-law, who arrived in Haridwar with her mother-in-law's ashes, dies! She was injured after slipping on the stairs, leaving the family in grief.

हरिद्वार। हरिद्वार से एक दुखद खबर सामने आई है, यहां सास की अस्थियां विसर्जन करने आई एक अचानक सीढ़ियों में फिसलकर गिर गई। इस दौरान अंबाला हरियाणा निवासी सुनीता देवी घायल हो गई। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। बताया जाता है कि सुनीता और उनका परिवार हरियाणा से कनखल अस्थि विसर्जन के लिए आया था। सुनीता के पति नंदकुमार झा पेशे से चिकित्सक हैं। हादसे से पूरे परिवार को गहरा सदमा लगा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार में दो मौतों के बाद हर कोई स्तब्ध है।