Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामला! तीन माह में दोबारा होगी परीक्षा

 Uttarakhand: UKSSSC paper leak case! Exam to be rescheduled in three months

देहरादून। यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में आज सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए जहां परीक्षा को निरस्त कर दिया, वहीं यह परीक्षा दोबारा से आयोजित कराई जाएगी। आयोग ने इसके लिए बाकायदा प्रेस नोट जारी किया है। आयोग की तरफ से जारी प्रेस नोट के मुताबिक उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग ने 9 अप्रैल 2025 को स्नातक स्तरीय पदों की विज्ञप्ति जारी की थी, जिसकी परीक्षा 21 सितंबर 2025 को कराई गई थी। परीक्षा शुरू होने के बाद करीब 1ः30 बजे सोशल मीडिया पर कुछ प्रश्नों के स्क्रीन शॉट वायरल हुए। इसकी सूचना आयोग ने तत्काल देहरादून एसएसपी को देते हुए कार्रवाई के लिए प्रेषित किया। आयोग के मुताबिक प्राथमिक जांच के आधार पर 22 सितंबर 2025 को एसएसपी ने देहरादून के रायपुर थाने मुकदमा दर्ज कराया। साथ ही 27 सितंबर 2025 को सरकार ने भी प्रकरण की जांच के लिए कमीशन ऑफ इन्क्वायरी एक्ट 1952 के तहत उत्तराखंड हाईकोर्ट के सेवानिवृत जज यूसी ध्यानी के नेतृत्व में एक सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का गठन किया। न्यायिक जांच आयोग ने अपनी रिपोर्ट आयोग को सौंप दी है। आयोग ने रिपोर्ट का अध्ययन किया और निर्णय लिया कि लिखित प्रतियोगी परीक्षाओं की गोपनीयता, शुचिता और पारदर्शिता के साथ.साथ परीक्षा के संदेह से परे होने की जरूरत है। इसके अलावा प्रतियोगी परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के साथ-साथ सामान्य जनमानस का पूर्ण विश्वास होना भी आवश्यक है। हालांकि पूरे मामले की अभी जांच जारी है। इसीलिए आयोग ने निर्णय लिया है कि परीक्षा की शूचिता, गोपनीयता, पारदर्शिता और विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए 21 सितंबर 2025 की परीक्षा को निरस्त किया जाता है। ये परीक्षा तीन महीने के भीतर दोबारा कराई जाएगी।