Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः तेज रफ्तार कार ने भाजपा नेता को कुचला! मौके पर ही थम गई सांसे, गुस्साए लोगों ने काटा हंगामा

Uttarakhand: BJP leader crushed by speeding car! Died on the spot, angry crowds created ruckus

देहरादून। राजधानी देहरादून में एक तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला। यहां कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र में शिमला बाईपास रोड सेंट ज्यूड्स चौक के पास शनिवार देर रात तेज रफ्तार कार ने पैदल चल रहे डीएवी पीजी कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष को कुचल दिया। इस दौरान कार ने सड़क पर चल रहे अन्य लोगों को भी टक्कर मारी। टक्कर लगने से डीएवी पीजी कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद भाजपा के कई युवाओं ने मौके पर हंगामा किया। जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने जानकारी जुटाई और युवाओं को शान्त करवाया। घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। दुर्घटना में शामिल कार वर्कशॉप में मरम्मत के लिए आई थी। पुलिस ने वर्कशॉप के मालिक से पूछताछ की।

बताया जाता है कि बुड्ढी गांव निवासी मुजम्मिल ने गाड़ी वसीम के वर्कशॉप में दी थी। वाहन का रिपेयर कार्य चल रहा था। शनिवार रात को वर्कशॉप में कार्य करने वाले अब्बू नाम के व्यक्ति ने वाहन की मेंटेनेंस चेक करने के लिए गाड़ी वर्कशॉप से बाहर निकाली। उसी दौरान शनिवार को जितेंद्र के दोस्त वासु का जन्मदिन था। सभी दोस्त के काटने के लिए जितेंद्र बिष्ट के कार्यालय में इकट्ठा हुए थे। उनके साथ ऋतिक, ओमी सजवान और वैभव रावत भी थे। रात करीब 8 बजे केक काटने के बाद सभी घर जाने के लिए कार्यालय से बाहर आ गए। तभी ज्यूड्स चौक से ट्रांसपोर्ट नगर की ओर आई तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसमें जितेंद्र कार के नीचे आ गए, जबकि ऋतिक भी चपेट में आ गया। घटना के बाद चालक घबराहट में वाहन को छोड़कर भाग गया। घटना में डीएवी पीजी कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जितेंद्र सिंह बिष्ट की मौके पर मौत हो गई। रितिक राजपूत निवासी चंद्रबनी गंभीर रूप से घायल हो गये।