Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः केदारसभा ने उठाई बीकेटीसी अध्यक्ष हेमन्त द्विवेदी को हटाने की मांग! सीएम धामी को लिखा पत्र, जनांदोलन की चेतावनी

Uttarakhand: Kedar Sabha demands the removal of BKTC President Hemant Dwivedi! Writes letter to CM Dhami, warning of mass protest

रुद्रप्रयाग। बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष को हटाये जाने को लेकर केदारसभा ने बिगुल फूंक दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेजकर अध्यक्ष की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं। तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि मंदिर समिति अध्यक्ष मात्र कुर्सी में बैठकर अपनी मनमानी कर रहे हैं। उन्हें धामों के विकास को लेकर कोई चिंता नहीं है। ऐसे में उन्हें इस पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्हें कपाट बंद होने से पहले नहीं हटाया गया तो तीर्थ पुरोहित समाज और स्थानीय लोग जनांदोलन के लिए मजबूर हो जायेंगे। शुक्रवार को केदारसभा की ओर से मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में कहा गया कि बीकेटीसी अध्यक्ष की कार्यशैली तीर्थ पुरोहित समाज और स्थानीय लोगों के साथ सही नहीं है। उनके व्यवहार से हर कोई परेशान है। चारधाम महा पंचायत के उपाध्यक्ष संतोष त्रिवेदी ने बताया कि वीआईपी दर्शन पर कंट्रोल नहीं किया जा रहा है। इसको लेकर कोई पॉलिसी नहीं बनाई जा रही है। भोगमंडी नजदीक होनी चाहिए। पुजारी आवास आज तक नहीं बना है। हजारों यात्री बिना दर्शन के ही लौट रहे हैं। बीकेटीसी अध्यक्ष वीवीआईपी और वीआईपी के स्वागत में जुटे हैं। गर्भगृह में मंदिर समिति के कर्मचारियों की तानाशाही देखने को मिल रही है। सोना पिघल गया है। मंदिर समिति को चढ़ने वाले चढ़ावा का वारा-न्यारा किया जा रहा है। पत्र में केदारसभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, महामंत्री राजेंद्र प्रसाद तिवारी, आलोक वाजपेयी, प्रदीप शर्मा सहित कई लोगों के हस्ताक्षर शामिल हैं।