उत्तराखण्ड बिग ब्रेकिंगः यूकेएसएसएससी पेपर लीक प्रकरण में सरकार का बड़ा फैसला! परीक्षा रद्द, जांच आयोग ने सीएम धामी को सौंपी थी रिपोर्ट

देहरादून। यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश सरकार ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा को रद्द करने का बड़ा फैसला लिया है। बता दें कि जांच के लिए गठित एकल सदस्यीय जांच आयोग ने आज अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपी थी। आयोग ने 21 सितंबर को प्रदेश में स्नातक स्तरीय परीक्षा कराई थी, जिसमें करीब एक लाख पांच हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे। परीक्षा में हरिद्वार के एक केंद्र से पेपर के तीन पेज मोबाइल के माध्यम से बाहर आ गए थे और परीक्षा के दौरान ही सोशल मीडिया में वायरल हो गए थे। इसको लेकर प्रदेशभर के युवाओं में आक्रोश देखने को मिला था और देहरादून समेत तमाम जगहों पर युवा सड़कों पर उतरे थे, जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद आंदोलन स्थल पर पहुंचकर युवाओं को आश्वासन दिया था। सीएम धामी ने मामले में एसआईटी गठन के साथ ही उत्तराखंड उच्च न्यायालय से सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति यूसी ध्यानी की अध्यक्षता वाले एकल सदस्यीय जांच आयोग का गठन भी किया था। जांच आयोग ने सभी जगह हुए जनसंवाद के आधार पर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है। इस रिपोर्ट के आधार पर सरकार परीक्षा रद्द करने को लेकर बड़ा फैसला लिया है।