Awaaz24x7-government

उत्तराखण्ड: कल पंतनगर पहुंचेंगे सीएम धामी! पुलिस और प्रशासनिक अमला अलर्ट

Uttarakhand: CM Dhami to arrive in Pantnagar tomorrow! Police and administrative staff on alert

रुद्रपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल 12 अक्टूबर को ऊधम सिंह नगर जिले के दौरे पर रहेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार सीएम धामी कल सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद उनका काफिला गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्विद्यालय पहुंचेगा। इस दौरान वह नकल विरोधी कानून, समान नागरिक संहिता एवं किसानों की प्रगति विषय पर आधारित गोष्ठी एवं संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इधर सीएम धामी के कार्यक्रम को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड़ पर नजर आ रहा है। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।