उत्तराखण्डः चलती कार में ड्राइवर को पड़ा अटैक! अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत, पश्चिम बंगाल से घूमने आए पर्यटकों में मची चीख-पुकार

मसूरी। पहाड़ की वादियों का लुत्फ उठाने पश्चिम बंगाल से मसूरी घूमने आए पर्यटकों में उस समय हड़कंप मच गया, जब उनके कार चालक को रास्ते में अचानक दिल का दौरा पड़ गया। बताया जाता है कि उक्त पर्यटक धनौल्टी से लौट रहे थे, तभी चालक को दिल का दौरा पड़ गया, जिससे गाड़ी अनियंत्रित हो गयी और सड़क किनारे बने पैराफिट से टकरा गई। यह दुर्घटना टिहरी बाईपास मार्ग लक्ष्मणपुरी के पास नगर पालिका परिषद मसूरी के कूड़ा कलेंक्टिंग सेंटर के पास हुई। हादसे के तुरंत बाद चालक को 108 एंबुलेंस सेवा की सहायता से उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। गाड़ी में पश्चिम बंगाल से आए चार पर्यटक भी सवार थे। सभी टूरिस्ट सुरक्षित हैं। मसूरी पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान 40 वर्षीय कपिल अरोड़ा निवासी जरी कॉलोनी, हरिद्वार के रूप में हुई है। चालक टैक्सी स्विफ्ट डिज़ायर कार चला रहा था। वह धनौल्टी से देहरादून होते हुए हरिद्वार की ओर लौट रहे थे। कार में बैठे पर्यटकों ने बताया कि चालक को चलती गाड़ी में ही अचानक चक्कर जैसा महसूस हुआ, जिसके बाद उसे दिल का दौरा पड़ गया। तबीयत बिगड़ने पर चालक ने अंतिम क्षणों में सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी को सड़क किनारे किया, जिससे वह सामने बने पैराफिट से टकरा गई। गाड़ी में बैठे सभी पर्यटक सुरक्षित बच गए। अगर चालक ने गाड़ी को साइड में नहीं किया होता, तो वाहन सीधे गहरी खाई में गिर सकता था। वाहन में सवार चार पर्यटक पश्चिम बंगाल के निवासी हैं, जो धनोल्टी घूमने आए थे।