Awaaz24x7-government

उत्तराखंड: खानपुर विधायक और पत्रकार उमेश कुमार के ज्वलंत सवालों को विधानसभा सत्र में नही मिली अनुमति तो सदन के विरोध में धरने पर बैठे विधायक

Uttarakhand: The burning questions of Khanpur MLA and journalist Umesh Kumar were not allowed in the assembly session, MLAs sitting on dharna in protest against the house

उत्तराखंड के दमदार पत्रकार और हरिद्वार के खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने शुक्रवार को विधानसभा सत्र के दौरान क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की अनियमितताओं को लेकर सवाल उठाने की कोशिश की लेकिन सदन में उनक्स सवालों को अनुमति ही नही मिली इसके खिलाफ उमेश कुमार ने सदन के बाहर ही सदन का बहिष्कार करने लगे। 
उमेश कुमार ने अपनी फेसबुक वॉल पर सदन के बाहर बहिष्कार करते हुए फ़ोटो शेयर की है और लिखा है कि "आज उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दौरान क्रिकेट एसोसिएशन में व्याप्त भ्रष्टाचार का मामला उठाने की कोशिश की तो सदन में जब इसकी अनुमति नहीं मिली तो मैंने सदन से बहिर्गमन किया और विधानसभा परिसर में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के खिलाफ धरने पर बैठ गया ।

मैंने CAU (क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड) के घोटालों की जांच ED या CBI कराने की माँग की ।"

 

खानपुर विधायक उमेश कुमार लगातार क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की अनियमितता के खिलाफ आवाज़ उठा रहे है उन्होंने इस मामले में कहा कि अब ये एसोसिएशन भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है।उमेश कुमार ने कुछ अहम दस्तावेज भी मीडिया के सामने रखे थे जिसमें उन्होंने बताया कि किस तरह उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा लॉक डाउन के समय करोड़ो खर्च किये गए,जब लॉक डाउन हटाया गया और स्थिति सामान्य हो गयी तो उत्तराखंड की क्रिकेट टीम द्वारा भूखे पेट खेले गए मैच ने पूरे देश मे सुर्खियां बटोरीं। उन्होंने मीडिया से ये भी कहा कि इस मामले में वो कोर्ट की शरण भी जाएंगे।साथ ही उन्होंने मामले ईडी और सीबीआई जांच की मांग भी की