उत्तराखंड: खानपुर विधायक और पत्रकार उमेश कुमार के ज्वलंत सवालों को विधानसभा सत्र में नही मिली अनुमति तो सदन के विरोध में धरने पर बैठे विधायक

उत्तराखंड के दमदार पत्रकार और हरिद्वार के खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने शुक्रवार को विधानसभा सत्र के दौरान क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की अनियमितताओं को लेकर सवाल उठाने की कोशिश की लेकिन सदन में उनक्स सवालों को अनुमति ही नही मिली इसके खिलाफ उमेश कुमार ने सदन के बाहर ही सदन का बहिष्कार करने लगे।
उमेश कुमार ने अपनी फेसबुक वॉल पर सदन के बाहर बहिष्कार करते हुए फ़ोटो शेयर की है और लिखा है कि "आज उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दौरान क्रिकेट एसोसिएशन में व्याप्त भ्रष्टाचार का मामला उठाने की कोशिश की तो सदन में जब इसकी अनुमति नहीं मिली तो मैंने सदन से बहिर्गमन किया और विधानसभा परिसर में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के खिलाफ धरने पर बैठ गया ।
मैंने CAU (क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड) के घोटालों की जांच ED या CBI कराने की माँग की ।"
खानपुर विधायक उमेश कुमार लगातार क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की अनियमितता के खिलाफ आवाज़ उठा रहे है उन्होंने इस मामले में कहा कि अब ये एसोसिएशन भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है।उमेश कुमार ने कुछ अहम दस्तावेज भी मीडिया के सामने रखे थे जिसमें उन्होंने बताया कि किस तरह उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा लॉक डाउन के समय करोड़ो खर्च किये गए,जब लॉक डाउन हटाया गया और स्थिति सामान्य हो गयी तो उत्तराखंड की क्रिकेट टीम द्वारा भूखे पेट खेले गए मैच ने पूरे देश मे सुर्खियां बटोरीं। उन्होंने मीडिया से ये भी कहा कि इस मामले में वो कोर्ट की शरण भी जाएंगे।साथ ही उन्होंने मामले ईडी और सीबीआई जांच की मांग भी की