Awaaz24x7-government

किश्तवाड़ आपदाः अबतक 40 लोगों की मौत की खबर! पलभर में तबाह हुआ सबकुछ, 200 से ज्यादा लोग लापता

Kishtwar disaster: 40 people reported dead so far! Everything destroyed in a moment, more than 200 people missing

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आज गुरूवार को आई आपदा में अबतक 40 लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है, जबकि 50 लोगों को अब तक रेस्क्यू किया गया है। ये हादसा हिमालय स्थित माता चंडी के मंदिर की यात्रा के दौरान चिशोती इलाके में हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही राहत और बचाव दल मौके पर भेज दिए गए और बड़े पैमाने पर ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि चिशोती में हुई घटना काफी ज्यादा जनहानि का कारण बन सकती है, उन्होंने कहा कि प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया है और बचाव टीमें मौके पर रवाना कर दी गई हैं।  इस आपदा में जान गंवाने वालों में सीआईएसएफ के 2 जवान भी शामिल हैं, जबकि 120 लोग घायल बताए जा रहे हैं। प्रशासन ने बताया कि राहत एवं बचाव कार्य जारी है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि इस आपदा से प्रभावित सभी लोगों के साथ उनकी संवेदनाएं हैं। पीएम मोदी ने बताया कि हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है। राहत-बचाव कार्य जारी हैं, उन्होंने भरोसा दिलाया कि जरूरतमंदों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।