Awaaz24x7-government

हरियाणा: सीएम सैनी ने व्यापारियों को दी बड़ी राहत! बिनौला मशीन फीस घटाकर की आधी

Haryana: CM Saini gives big relief to traders! Cottonseed machine fees reduced by half

कुरुक्षेत्र। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश सरकार व्यापारियों के हितों की रक्षा और उनके विकास के लिए हमेशा तत्पर है। उन्होंने स्पष्ट किया कि व्यापारियों के सामने आने वाली समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा।

मुख्यमंत्री शनिवार को मल्टी आर्ट कल्चर केंद्र, कुरुक्षेत्र में खल बिनौला व्यापारियों की हरियाणा ऑयल मिल्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान व्यापारियों की मांग पर सीएम ने बड़ी राहत देते हुए घोषणा की कि बिनौला मशीन पर ली जाने वाली एकमुश्त फीस 42 हजार रुपये को घटाकर 21 हजार रुपये कर दी जाएगी। बैठक में व्यापारियों ने मुख्यमंत्री का सम्मान करते हुए पगड़ी पहनाई और उद्योग जगत से जुड़ी चुनौतियों से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि सरकार व्यापारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और हर संभव सहयोग करेगी। इस अवसर पर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा, पूर्व मंत्री असीम गोयल, हरियाणा ऑयल मिल एसोसिएशन के पदाधिकारी सुभाष बंसल कैथल, कुलभूषण गोयल अंबाला, सुरेंद्र जैन, बैसाखी राम जिंदल चीका और राधेश्याम मलिकपुरिया कैथल सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे।