Awaaz24x7-government

नैनीताल में धूमधाम से मनाई गई श्री कृष्ण जन्माष्टमी!यो पहाड़ संस्था ने आयोजित की श्री कृष्ण लीला प्रतियोगिता

Shri Krishna Janmashtami was celebrated with great pomp in Nainital! Yo Pahad Sanstha organized Shri Krishna Leela competition

नैनीताल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। मां नैना देवी मंदिर में इस अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना की गई और मंदिर को विद्युत और फूलों की मालाओं से सजाया गया। मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी, जिन्होंने भगवान श्री कृष्ण की पूजा-अर्चना की और उनका आशीर्वाद लिया।

 

*यो पहाड़ संस्था ने आयोजित की श्री कृष्ण लीला प्रतियोगिता*

यो पहाड़ संस्था द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर राम सेवक सभा प्रांगण में श्री कृष्ण लीला प्रतियोगिता आयोजित की गई।

इस प्रतियोगिता में बच्चों ने राधा कृष्ण बनकर अपनी प्रतिभा दिखाई और सुंदर झांकियां प्रस्तुत कीं। बच्चों की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया और सभी ने उनकी प्रतिभा की सराहना की।

 

*संस्था का उद्देश्य*

यो पहाड़ संस्था के आयोजक संतोख ने कहा कि संस्था का मुख्य उद्देश्य लोगों को अपनी संस्कृति से जोड़ने के साथ ही आपसी भाईचारे का संदेश देना है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों में अपनी संस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ती है और वे अपनी जड़ों से जुड़े रहते हैं।

 

*बच्चों का उत्साह*

कृष्णलीला प्रतियोगिता में आए बच्चों ने बताया कि वे साल भर श्री कृष्ण जन्माष्टमी का इंतजार करते हैं ताकि वे राधा कृष्ण बनकर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकें।

बच्चों ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से उन्हें अपनी संस्कृति और भगवान श्री कृष्ण के जीवन के बारे में जानने का अवसर मिलता है।