Awaaz24x7-government

बिहार में बाढ़ और बारिश से हाहाकार! सीएम नीतीश कुमार ने लिया हालातों का जायजा, 25 लाख लोग प्रभावित

Flood and rain wreak havoc in Bihar! CM Nitish Kumar took stock of the situation, 25 lakh people affected

पटना। देशभर में बारिश का दौर लगातार जारी है। इस दौरान कई जगहों पर हालात भयावह बने हुए हैं। बिहार की बात करें तो यहां बाढ़ की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के 10 बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण कर हालातों का जायजा लिया। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक भारी बारिश और नदियों के उफान के कारण अब तक लगभग 25 लाख लोग बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि भोजपुर, पटना, सारण, वैशाली, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, खगड़िया, भागलपुर और कटिहार जिले बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित हैं। इन इलाकों में हजारों गांव पानी में डूबे हुए हैं, जिससे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगातार बचाव कार्य में लगी हैं। गंगा, कोसी, बागमती, बूढ़ी गंडक, पुनपुन और घाघरा नदियों का जलस्तर कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। लगातार बारिश और नेपाल से छोड़े गए पानी के कारण इन नदियों में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे निचले इलाकों में पानी घुस गया है। इधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को बाढ़ की स्थिति पर एक उच्चस्तरीय बैठक भी की थी, जिसमें अधिकारियों को राहत शिविरों की संख्या बढ़ाने, पर्याप्त भोजन और दवाइयों की आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में राहत और बचाव कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।