किश्तवाड़ आपदाः तबाही का मंजर देख सहमे लोग! अब तक 65 लोगों की मौत, उफान पर चिनाब नदी

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में गुरूवार को बादल फटने की घटना में अब तक 65 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। बता दें कि गुरुवार दोपहर करीब 12ः25 बजे चशोटीऔर पड्डर ताशोति इलाके में अचानक बादल फटा और चिनाब नदी में उफान आ गया। देखते ही देखते नदी का जलस्तर बढ़ा और तेज़ बहाव अपने साथ मकान, गाड़ियां, मंदिर, पुल और लोगों की जिंदगियां बहा ले गया। इस आपदा में 100 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं हैं। प्रशासन और राहत एजेंसियां दिन-रात मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए जुटी हुई हैं। सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस जवान रस्सियों और मशीनों की मदद से लोगों को सुरक्षित निकालने की कोशिश कर रहे हैं। मंत्री जावेद डार ने बारामूला में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अभी भी लापता लोगों की सटीक संख्या साफ नहीं हो पाई है। रेस्क्यू टीमें लगातार मलबे में दबे लोगों को निकालने के प्रयास कर रही हैं। इधर आपदा का असर इतना भयावह है कि पूरा इलाका खंडहर में बदल चुका है। मकान ढह गए, गाड़ियां बर्बाद हो गईं और सड़कें विशाल पत्थरों से बंद हो गईं। स्थानीय लोग किसी तरह जान बचाकर भागते दिखे। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरें और वीडियो इस तबाही की गवाही दे रहे हैं। कैसे मलबे और गाद से भरा पानी पूरे गांव को समतल कर गया।