उत्तराखण्डः नैनीताल में आवारा कुत्तों का आतंक! हाईकोर्ट तक पहुंचा मामला, नगर पालिका के ईओ तलब

Uttarakhand: Terror of stray dogs in Nainital! The matter reached the High Court, EO of the municipality summoned

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में आवारा कुत्तों का आतंक बदस्तूर जारी है। आए दिन कुत्तों के हमले में लोग चोटिल होते हैं, जिससे लोगों में भय का माहौल व्याप्त है। इस बीच हाईकोर्ट ने सड़कों से आवारा कुत्ते हटाने के निर्देश दिये हैं। हालात ये हैं कि जहां आए दिन हाईकोर्ट के आसपास कुत्तों के काटने की घटनाएं लगातार बढी हैं तो वहीं वकीलों से लेकर वादकारी भी इससे परेशान हैं। हांलाकि कुछ अधिवक्ताओं ने आज हाईकोर्ट में याचिका मेंशन की। इस दौरान कोर्ट ने ईओ नगर पालिका को किया और स्थिति के बारे में जानकारी ली। हांलाकि इसके बाद नगर पालिका की टीम हरकत में आई और ईओ समेत टीम हाईकोर्ट के आसपास लोगों को काट रहे कुत्तों को पकड़ने में लगे रहे, लेकिन उनको कोई खास सफलता नहीं मिल पाई।