नैनीतालः पंचायत चुनाव बहिष्कार का ऐलान! सौलिया और तल्लाकुण के ग्रामीणों ने सड़क के लिए भरी हुंकार, जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान

Nainital: Announcement of boycott of Panchayat elections! Villagers of Soulia and Tallakun raised their voice for road, District Magistrate took cognizance

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल के आसपास के ग्रामीण कच्ची सड़क होने से दर्द में है। कई बार शिकायत कर चुके ग्रामीणों ने अब पंचायत चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया है। बता दें कि नैनीताल शहर से लगभग 10 किलोमीटर दूर बेलुवाखान के तोक सौलिया और तल्ला कुण तक लगभग 4 किलोमीटर सड़क की मांग को लेकर ग्रामीण कई वर्षों से आंदोलन करते आए हैं। ग्रामीण उनके गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए कई बार शासन-प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं। आरोप है कि चुनाव के वक्त जनप्रतिनिधि उनकी मांगों को उच्च स्तर पर रखने का आश्वासन देते हैं, लेकिन जीतने के बाद वो अपने वादे भूल जाते हैं। अब इस बार तोक सौलिया व तल्ला कुण के ग्रामीणों ने पंचायत चुनाव बहिष्कार की घोषणा की है। ग्रामीणों ने बताया कि 2021 को हुई अतिवृष्टि से जो नुकसान हुए हैं उसके संबंध में प्रशासन को ज्ञापन दिए गए, लेकिन इसकी सुध अबतक नहीं ली गई। अब मजबूर होकर ग्रामीण आंदोलन की राह जाने की ठान रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि 2021 की अतिवृष्टि में उनकी सिंचाई कि नहर भी आपदा में बह गई। सौलिया ग्राम वासियों के 6 घरों को खतरा पैदा हो गया है, जिसमें 3 परिवार मुख्य रूप में खतरे की जद में हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें अबतक मोटरमार्ग नसीब नहीं हुआ है। उन्हें अपने रोजमर्रा के कार्यो के लिए 4 किलोमीटर पैदल उबड़-खाबड़ पथरीले रास्तों से चलकर जाना पड़ता है। उन्होंने रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे के साथ ही पंचायत चुनाव बहिष्कार करने का ऐलान किया है। वहीं मामले के संज्ञान में आने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और जिला अधिकारी द्वारा संबंधित विभागों की टीम को ग्रामीण क्षेत्र का निरीक्षण कर तात्कालिक उपचार देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आने वाले समय में समस्या के समाधान की बात भी कही है।