उत्तराखण्ड में बड़ा हादसाः ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे के पास कांवड़ यात्रियों का ट्रक पलटा! एक की मौत, 15 लोग थे सवार, कुछ की हालत गंभीर

टिहरी। उत्तराखण्ड में आज एक बड़ा हादसा हो गया। यहां टिहरी गढ़वाल में ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाजल फकोट के बीच कांवड़ यात्रियों का ट्रक सड़क पर पलट गया। हादसे में एक की मौत हो गयी, जबकि कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन में 15 लोग सवार थे। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गयी। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि ट्रक में कुल 15 कावड़ यात्री सवार थे। जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई है। 14 लोग घायल हैं। जिसमें से चार गंभीर घायलों को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। आठ लोगों का नरेंद्र नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है। एक व्यक्ति का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फकोट में उपचार किया जा रहा है। एक व्यक्ति को हल्की चोट आई है।