उत्तराखण्डः चिटफंड कंपनी द्वारा करोड़ों की ठगी करने का मामला! हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब, दो सप्ताह बाद होगी अगली सुनवाई

Uttarakhand: Case of fraud of crores by a chit fund company! High Court seeks response from the government, next hearing will be after two weeks

नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट में चिटफंड कम्पनी एलयूसीसी द्वारा प्रदेश के नागरिकों को 800 करोड़ का चुना लगाकर फरार होने के मामले में सुनवाई हुई। मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट की खण्डपीठ ने सीबीआई के अधिवक्ता से कहा है कि इसमें वे अपनी राय देने के साथ ही राज्य सरकार से कहा कि दो सप्ताह में अपना जवाब पेश करें। मामले की सुनवाई के लिए दो सप्ताह बाद की तिथि नियत की है। बता दें कि ऋषिकेश निवासी आशुतोष ने जनहित याचिका दायर कर कहा है कि एल्यूसीसी नाम की एक चिटफंड कम्पनी द्वारा वर्ष 2021 में प्रदेश के कई जिलों में लोगों को कई तरह के प्रलोभन देने के उद्देश्य से अपना ऑफिस देहरादून, ऋषिकेश सहित पौड़ी में खुलवाए। उसके बाद स्थानीय लोगों को अपना एजेंट नियुक्त किया। जिनके माध्यम से एजेंटो उनके करीबियों से कहा कि वे इस कम्पनी में निवेश करें। लोगों ने सहानुभूति दिखाकर निवेश भी किया। जबकि राज्य में कम्पनी ने सोसायटी रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत अपना रजिस्ट्रेशन तक नही कराया। वर्ष 2023-24 में यह कम्पनी अपने ऑफिस बंद कर चली गयी। निवेशकों की शिकायत पर प्रदेश में 14, व अन्य राज्यो में इस कम्पनी के खिलाफ 56 मुकदमे दर्ज हुए। लेकिन पता चला कि मुख्य आरोपी दुबई भाग गया है। अब निवेशक एजेंटो को परेशान कर रहे हैं। पुलिस भी परेशान कर रही है। आज मामले की जांच कर रहे आईओ कोर्ट में पेश भी हुए। जनहित याचिका में कहा गया कि अगर राज्य सरकार के भीतर कोई बाहरी कम्पनी बिना रजिस्ट्रेशन के कार्य कर रही है तो सोसाईटी के सदस्य सोए हुए थे या राज्य सरकार। इसकी जांच कराई जाय।