उत्तराखण्डः धामी मंत्रिमंडल की बैठक! रेशम कोकून की नई एमएसपी को मंजूरी

 Uttarakhand: Dhami cabinet meeting! New MSP of silk cocoon approved

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज बुधवार को मंत्रिमण्डल की बैठक हुई। इस दौरान बैठक में एक प्रस्ताव पर मुहर लगी। दरअसल हर साल कोकून की एमएसपी तय की जाती है। इसी क्रम में इस साल भी रेशम विभाग ने कोकून की नई एमएसपी का प्रस्ताव तैयार किया था, जिस पर मंत्रिमंडल ने मुहर लगा दी है। पिछले साल कोकून के लिए तय की गई एमएसपी में इस साल बढ़ोत्तरी की गई है, जिसके तहत उच्च क्वालिटी के कोकून की कीमत को 400 रुपए प्रति किलो से बढ़ाकर 440 रुपए प्रति किलो किया गया है। इसी तरह बी ग्रेड के कोकून की कीमत 370 से बढ़ाकर 395 रुपए प्रति किलो, सी ग्रेड की क़ीमत 280 से 290 रुपए औऱ डी ग्रेड के कोकून की क़ीमत 230 से बढ़ाकर 240 रुपये प्रति किलो की गई है। इस अवसर पर आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से राज्य में आपदा से निबटने को लेकर उठाए गए कदमों को लेकर प्रस्तुतिकरण भी दिया गया।