उत्तराखण्डः मिनी बस हादसे में एक और शव बरामद! मृतकों की संख्या बढ़कर हुई सात, रेस्क्यू अभियान जारी

 Uttarakhand: One more body recovered in mini bus accident! Death toll rises to seven, rescue operation continues

रुद्रप्रयाग। बद्रीनाथ हाईवे के घोलतीर क्षेत्र में बीते 26 जून को हुई दर्दनाक मिनी बस दुर्घटना में लापता व्यक्तियों की तलाश लगातार जारी है। अभियान के सातवें दिन एक और शव बरामद किया गया। यह शव श्रीनगर डैम क्षेत्र में कीर्तिनगर के अंतर्गत मिला, जिसकी शिनाख्त परिजनों ने मयूरी सोनी निवासी सूरत, गुजरात के रूप में की है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने बताया कि मिनी बस हादसे के बाद से प्रशासन का रेस्क्यू अभियान निरंतर जारी है। जगह-जगह सर्च अभियान चलाया जा रहा है। हादसे में अब तक मृतकों की संख्या बढ़कर सात हो चुकी है, जबकि पांच लोग अभी भी लापता हैं। प्रशासन, पुलिस, एनडीआरएफ, डीडीआरएफ, एसडीआरएफ आपदा राहत दल 40 वाहनी पीएससी व अन्य एजेंसियां रेस्क्यू व सर्च अभियान में लगातार जुटी हुई हैं। प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता प्रदान की जा रही है। खोजबीन और राहत कार्य लगातार जारी हैं। आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देशन तथा एसडीआरएफ निरीक्षक मंजरी नेगी की अगुवाई में लगातार सर्च अभियान जारी है।