उत्तराखण्डः बागेश्वर के कपकोट में भालू का आतंक! साइकिल से जा रहे पोस्टमास्टर पर अचानक किया हमला, खाई में गिरने से हुई मौत, दहशत में ग्रामीण

बागेश्वर। बागेश्वर से सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां कपकोट में 20 वर्षीय पोस्टमास्टर की जंगली भालू के हमले में मौत हो गई। वह हरियाणा का निवासी था, जो कपकोट के खड़लेख में कार्यरत था। वह डाक लेकर साइकिल से जा रहा था, तभी भालू ने उस पर हमला कर दिया। जिससे वह खाई में गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू के बाद शव बरामद कर पुलिस को सौंप दिया है। भालू ने पोस्टमास्टर के मुंह की पूरी चमड़ी उधेडी हुई है। बताया जा रहा है कि पोस्टमास्टर का नाम यश शर्मा है, जो 20 वर्ष का था। वह हरियाणा के पानीपत में रहता था। जो डाक लेकर खड़लेख साइकिल से जा रहा था तभी भालू ने उस पर हमला कर दिया, जिससे वह खाई में गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। इस घटना के बाद ग्रामीण दहशत में हैं।