उत्तराखण्डः जिला पंचायत पौड़ी में अजब-गजब कारनामा! सफाई के नाम पर उपनल कर्मचारी की पत्नी के खाते में जमा कर दिए लाखों रूपए, आरटीआई से हुआ खुलासा

पौड़ी। जिला पंचायत पौड़ी से एक अजब -गजब कारनामा सामने आया है। यहां जिले के विभिन्न विकासखंडों में सफाई के नाम पर एक उपनल सफाई कर्मचारी की पत्नी के खाते में 75 लाख की धनराशि जमा कर दी गई। मामला जनवरी 2023 का है। जिला पंचायत के मुताबिक जनपद के सभी 15 विकासखंडों में साफ-सफाई के नाम पर गोपनीय तरीके से सफाई का टेंडर निकाला गया। इसमें एक अधिकारी ने जिला पंचायत में उपनल सफाई कर्मचारी की धर्मपत्नी की नौकरी लगाए जाने के नाम पर उसका बैंक खाते की डिटेल ले ली और कुछ ही दिनों में सफाई का टेंडर उनके नाम कर दिया गया और आवंटित टेंडर से 75 लाख का भुकतान भी कर दिया गया। जबकि टेंडर नियमों की विरुद्ध किया गया, टेंडर में सफाई कर्मचारी की पत्नी के साथ ही उसके भाई व पिता के नाम से भी टेंडर भरे गए। जो कानून के उल्लंघन के दायरे में आता है। इस पूरे मामले का खुलासा आरटीआई कार्यकर्ता करन रावत ने किया है, जिन्होंने आरटीआई के माध्यम से पूरी जानकारी ली। मामले में डीएम स्वाति भदौरिया ने कहा कि इस प्रकरण में पत्रावलियों की जांच व सारे घटनाक्रम की रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।