उत्तराखण्डः आंधी-तूफान का कहर, रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा! स्कूटी सवार पर गिरा भारी भरकम पेड़, मौके पर ही दर्दनाक मौत

Uttarakhand: Storm wreaks havoc, major accident in Rudraprayag! Heavy tree falls on scooter rider, painful death on the spot

रुद्रप्रयाग। तेज आंधी और तूफान के चलते मुख्यालय स्थित गुलाबराय के पास बदरीनाथ हाईवे में एक भारी पेड़ हाईवे पर गिर गया, जिससे पेड़ की चपेट में एक स्कूटी सवार आ गया। भारी भरकम पेड़ से स्कूटी पूरी तरह चकनाचूर हो गई, जबकि स्कूटी सवार की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बुधवार को करीब साढ़े तीन बजे रुद्रप्रयाग नगर के सम्पूर्ण क्षेत्र में तेज आंधी तूफान चला। इस दौरान बदरीनाथ हाईवे पर गुलाबराय पुलिस चैकी से करीब 100 मीटर पहले हाईवे पर तेज आंधी से एक पेड़ सड़क पर गिर गया। इस पेड़ के साथ काफी मात्रा में पत्थर भी सड़क पर आ गए। इसी बीच हाईवे से गुजर रही एक एक्टिवा स्कूटी में सवार 40 वर्षीय गिरीश भट्ट निवासी कंडारा रुद्रप्रयाग पेड़ की चपेट में आ गया, जबकि स्कूटी पूरी तरह चकनाचूर हो गई। स्कूटी सवार सड़क छिटकर खाई में गिर गया। जबकि उक्त व्यक्ति का शरीर का एक अंग भी अलग हो गया। घटना देखते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटना से सम्पूर्ण क्षेत्र शोक की लहर है। कोतवाली निरीक्षक राजेंद्र रौतेला ने बताया कि भारी पेड़ गिरने से घटना हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई है। उक्त व्यक्ति गुलाबराय से श्रीनगर की तरफ जा रहा था। पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। इधर घटना के बाद पुलिस द्वारा त्वरित गति से हाईवे से पेड़ हटाया गया, जिसके बाद यातायात भी शुरू करा दिया गया।