उत्तराखण्डः रुद्रपुर आयेंगे गृहमंत्री अमित शाह! पुलिस और प्रशासनिक अमला अलर्ट

रुद्रपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आगामी 19 जुलाई को रुद्रपुर पहुंच सकते हैं। इसके लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। रुद्रपुर के मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में होने वाले इंडस्ट्रियल अधिवेशन में गृहमंत्री शाह शामिल होंगे, जो आगामी 19 जुलाई को प्रस्तावित है। गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को देखते हुए ऊधम सिंह नगर जिला प्रशासन द्वारा स्पोर्ट्स स्टेडियम का निरीक्षण किया गया। डीएम नितिन सिंह भदोरिया ने स्टेडियम में पहुंचकर अधिकारियों के साथ कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की है। डीएम ने बताया 19 जुलाई को संभावित कार्यक्रम को लेकर आज अधिकारियों के साथ स्टेडियम रूद्रपुर का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में औद्योगिक संस्थाओं द्वारा प्रदर्शनी लगाई जायेगी और इसमें उद्योगपति भी प्रतिभाग करेगें। जिसके लिए उद्योग निदेशालय व उद्यमियों के साथ वार्ता की जा रही है। वहीं सुरक्षा को देखते हुए एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी ने भी मनोज सरकार स्टेडियम का निरीक्षण किया।