उत्तराखण्डः खूंखार रॉटविलर कुत्तों का हमला! महिला गंभीर रूप से घायल, सिर और हाथ-पैर में आए 200 टांके

देहरादून। रॉटविलर कुत्तों के हमले में देहरादून की एक महिला कौशल्या देवी के सिर, हाथ और पैर पर 200 टांके आए हैं। इतना ही नहीं हाथ की दो हड्डियां भी टूट गई हैं। वहीं इस मामले में एसएसपी के अनुसार कुत्तों के मालिक मोहम्मद जैद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
कौशल्या के बेटे उमंग ने बताया कि श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती उनकी माता की हालत गंभीर बनी हुई है। उनके कान का अधिकतर हिस्सा खत्म हो चुका है। कुत्तों ने बुजुर्ग के हाथ के मांस को नोंचकर बाहर निकाल दिया। एसएसपी ने बताया कि कुत्तों के मालिक मोहम्मद जैद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घायल के बेटे के मुताबिक आरोपी ने दोनों कुत्तों को दूसरी जगह भेज दिया है। अभी तक सामने आई जानकारी के अनुसार दोनों विदेशी नस्ल के कुत्तों का नगर निगम में पंजीकरण नहीं कराया गया है। हालांकि निगम की ओर से अभी तक इसकी पुष्टि नहीं गई है। महिला को श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल के ऑर्थो सर्जन डॉ. यशमोहन की देखरेख में भर्ती किया गया है। वहीं इस मामले में एसएसपी ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब जैद के इन रॉटविलर ने किसी पर हमला किया हो, इससे पहले भी ये कुत्ते कई लोगों पर हमला कर चुके हैं। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत जैद से कई बार की, लेकिन उन्होंने लापरवाही बरती। ऐसे में अब जैद के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए जांच की जा रही है।