एक और लव स्टोरी दर्दनाक अंत! दिनदहाड़े प्रेमिका का कत्ल कर फरार हुआ सनकी आशिक

Another love story with a tragic end! The crazy lover murdered his girlfriend in broad daylight and fled

हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां एक सनकी आशिक ने दिनदहाड़े प्रेमिका का गला रेत डाला और मौके से फरार हो गया। इस वारदात से सिडकुल इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। 

जानकारी के मुताबिक हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र के नवोदय नगर में एक युवक ने सरेराह अपनी प्रेमिका का गला धारदार हथियार से काट डाला। मृतका की पहचान 22 वर्षीय हंसिका यादव के रूप में हुई है, जो मूल रूप से सीतापुर की रहने वाली थी। बीते कुछ सालों से हरिद्वार में ही रह रही थी। बताया जाता है कि चार साल से उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था, लेकिन हाल के दिनों में दोनों के बीच दूरी आ गई थी। इसी रंजिश में प्रेमी प्रदीप पाल ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया। परिवार का आरोप है कि हंसिका बीते चार साल से प्रदीप के साथ लिव-इन में रह रही थी। भाई वरुण यादव ने साफ तौर पर प्रदीप पर हत्या का शक जताया और पुलिस से आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है।