भारी बारिश का अलर्टः रोकी गई केदारनाथ यात्रा! पहाड़ों पर जनजीवन अस्त-व्यस्त, उफान पर आए नदी-नाले

देहरादून। उत्तराखण्ड में मौसम के तल्ख तेवर एक बार फिर डराने लगे हैं। इस बीच भारी बारिश की वजह से केदारनाथ यात्रा रोक दी गई है। यात्री सोनप्रयाग और गौरीकुंड में रोके गए हैं। बता दें कि रुद्रप्रयाग और चमोली जिले के लिए आज अलर्ट जारी किया है। हांलाकि मौसम विभाग ने प्रदेशभर में बारिश की संभावना जताई है, जिसके चलते प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है। इधर पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश से जहां भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गयी हैं, वहीं नदियों का जलस्तर भी बढ़ता जा रहा है।
बता दें कि बारिश के बाद जगह-जगह मलबा आने से दो राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 50 सड़कें बंद हो गई हैं। इससे स्थानीय लोगों के साथ ही चारधाम आने वाले तीर्थयात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक देहरादून जिले में लखवाड़ बैंड के पास किलोमीटर 26 में मलबा आने से विकासनगर-कालसी-बड़कोट राष्ट्रीय राजमार्ग में वाहनों की आवाजाही बंद है। जिले में तीन ग्रामीण सड़के भी बंद हैं। इसके अलावा उत्तरकाशी जिले में ऋषिकेश-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग औजरी में बंद है। इस जिले में एक राज्यमार्ग और 11 ग्रामीण सड़के भी बंद हैं। रुद्रप्रयाग जिले में तीन ग्रामीण मार्ग, नैनीताल जिले में काठगोदाम-हैडाखान राज्यमार्ग, चमोली जिले में 13 ग्रामीण मार्ग, पिथौरागढ़ में सात, बागेश्वर में चार, पौड़ी में तीन और टिहरी जिले में दो ग्रामीण सड़के बंद हैं।