हद हैः रुद्रपुर में बुजुर्ग की शर्मनाक करतूत! यौन सुख के लिए अपने ही प्राइवेट पार्ट में डाल दी गेंद, डॉक्टरों ने ऐसे बचाई जान

रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। यहां एक 57 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति ने यौन सुख के लिए अपने प्राइवेट पार्ट में प्लास्टिक की गेंद डाल दी। गेंद अंदर फंस जाने के बाद जब असहनीय पीड़ा होने लगी तो बुजुर्ग को तत्काल रुद्रपुर के पंडित राम सुमेर शुक्ल राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं वरिष्ठ सर्जन डॉ. केदार सिंह शाही ने बिना सर्जरी के गेंद को सफलतापूर्वक बाहर निकाला। डॉ. केदार शाही ने बताया कि एक बुजुर्ग को पेट में दर्द और दो दिनों से शौच नहीं होने की समस्या हुई, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया। जहां उनके पेट का एक्स-रे किया गया, जिसमें गेंद प्राइवेट पार्ट के ऊपरी हिस्से में फंसी हुई दिखाई दी। गंभीर हालत व आंत फटने की आशंका को देखते हुए उन्हें सर्जरी के लिए तुरंत ‘सिग्मॉइडोस्कोपी’ नामक एक विशेष एंडोस्कोपिक तकनीक के जरिए इलाज किया गया, जिससे बिना चीरफाड़ किए ही गेंद को शरीर से बाहर निकाला गया। फिलहाल मरीज एकदम स्वस्थ है और उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है। डॉ. शाही ने बताया कि इस तरीके का मामला रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज में पहली बार आया है, लेकिन यह कोई पहला मामला नहीं है। इस तरह के मामले आमतौर पर उन व्यक्तियों में देखने को मिलते हैं, जो किसी न किसी मानसिक विकार से पीड़ित होते हैं या जिन्हें उचित यौन जानकारी नहीं मिल पाई होती है।