हल्द्वानीः महिला अस्पताल में अब पार्किंग की सुविधा भी मिलेगी! सीएम धामी के निर्देश पर कार्रवाई शुरू, मरीजों और तीमारदारों को मिलेगी राहत

Haldwani: Now parking facility will also be available in the women's hospital! Action started on the instructions of CM Dhami, patients and attendants will get relief

हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार की दिशा में एक और ठोस कदम उठाया गया है। हल्द्वानी स्थित महिला अस्पताल में 50 बेड के नए भवन के साथ अब पार्किंग सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे मरीजों और तीमारदारों को बड़ी राहत मिलेगी। करीब 10 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस नए अस्पताल भवन का निर्माण कार्य जोरों पर है। मुख्यमंत्री के निर्देशो के क्रम में डीएम की पहल के बाद अब इस पर ठोस कार्रवाई शुरू हो गई है। पार्किंग सुविधा जुड़ने से अस्पताल आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को अब सड़क किनारे वाहन खड़े करने की परेशानी से छुटकारा मिलेगा। यह निर्णय न सिर्फ बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाएगा, बल्कि यह भी दर्शाता है कि उत्तराखंड सरकार और मुख्यमंत्री आम जनता की ज़रूरतों को कितनी प्राथमिकता देते हैं।