Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः चलती बस से उठा धुआं! हलक में अटकी 40 छात्रों की सांसें, ट्रैफिक पुलिस की तत्परता से टला बड़ा हादसा

Uttarakhand: Smoke billowed from a moving bus, leaving 40 students gasping for breath. Traffic police's prompt action averted a major accident.

देहरादून। राजधानी देहरादून के सेंट ज्यूड चौक के पास आज गुरूवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां तमिलनाडु से ऑल इंडिया टूर पर आए 40 छात्रों की बस से अचानक धुआं उठने लगा। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। इस दौरान मौके पर पहुंचे ट्रैफिक पुलिस और कुछ अन्य लोगों की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से सभी छात्रों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। वहीं सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया। जानकारी के अनुसार बस में तमिलनाडु के लगभग 40 छात्र सवार थे। ये छात्र ऑल इंडिया टूर पर निकले थे। सुबह यह दल हरिद्वार से निकलकर देहरादून स्थित एफआरआई देखने जा रहा था। जैसे ही बस सेंट जूड चौक के समीप पहुंची, इंजन के पास से अचानक धुआं निकलने लगा। बस में धुआं घुसते ही छात्रों के बीच अफरा-तफरी मच गयी। आनन-फानन में ड्राइवर ने बस को साइड में लगा लिया, तभी ट्रैफिक पुलिस के कर्मी वहां पहुंच गए और रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया। बस के दरवाजों और खिड़कियों की मदद से एक-एक कर सभी 40 छात्र-छात्राओं को सुरक्षित नीचे उतारा गया। गनीमत रही कि आग विकराल रूप लेती, उससे पहले ही सभी को बाहर निकाल लिया गया।