Awaaz24x7-government

ठण्ड से ठिठुरा उत्तराखण्ड! नैनीताल-ऊधम सिंह नगर समेत कई जगहों पर छाया घना कोहरा, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान

 Uttarakhand shivers in the cold! Dense fog covers several areas, including Nainital and Udham Singh Nagar, with the weather department issuing a forecast.

देहरादून। उत्तराखण्ड में ठण्ड का प्रकोप बढ़ने के साथ ही कोहरे का असर भी दिखने लगा है। हरिद्वार, नैनीताल और ऊधम सिंह नगर समेत तमाम जगहों पर घना कोहरा छाने लगा है। मंगलवार के बाद आज दूसरे दिन भी कोहरे का असर देखा गया और सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए। इस बीच मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 20 दिसंबर तक प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहेगा। जबकि 21 दिसंबर को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग व पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने के भी आसार हैं। फिलहाल शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक कोहरे की घनी चादर छाई हुई है। चारों तरफ धुंध फैली हुई है। ठंड के अचानक बढ़ने से बुजुर्गों और बच्चों में खासी परेशानियां बढ़ गई हैं। बढ़ती ठंड के प्रकोप को देखते हुए लोगों को अपने कामकाज और रोजगार पर जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इधर उत्तरकाशी जिले में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। हालात ये हैं कि यहां कई हिस्सों में तापमान माइनस में जा चुका है। पर्यटन स्थल हर्षिल का अधिकतम तापमान सिर्फ 6° सेल्सियस है। हर्षिल का न्यूनतम तापमान .3° सेल्सियस है।