उत्तराखण्डः विधानसभा सत्र का दूसरा दिन! कानून-व्यवस्था पर चर्चा की मांग पर अड़ा विपक्ष, सदन में जबरदस्त हंगामा

भराड़ीसैंण। उत्तराखण्ड में आज विधानसभा के मानसून सत्र का दूसरा दिन है। आज दूसरे दिन भी विपक्षी विधायकों ने तमाम मुद्दे उठाते हुए हंगामा किया। जिसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। इस दौरान कांग्रेस विधायक नैनीताल में हुई गोलीबारी की घटना और हाल ही में संपन्न हुए जिला पंचायत चुनावों के दौरान कानून-व्यवस्था पर चर्चा की मांग पर अड़े हुए हैं।
बता दें कि पहले दिन मंगलवार को दिन भर हंगामा और सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद विपक्षी विधायकों का धरना रातभर चला। इस दौरान विपक्षी विधायकों ने सदन में ही रात गुजारी! वहीं सुबह भी विपक्ष का धरना जारी है। आज 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही फिर हंगामा शुरू हो गया। इस दौरान सदन 15 मिनट के लिए स्थगित हुआ। फिर कार्यवाही शुरू होते ही हंगाम हुआ। कांग्रेस विधायक वेल में उतरकर चर्चा चर्चा के नारे लगा रहे। नेता प्रतिपक्ष खड़े होकर अपने माइक पर लगातार कानून व्यवस्था पर चर्चा की मांग करते रहे। हंगामे के कारण सदन 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।