उत्तराखण्डः ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला रुद्रपुर का प्रीत विहार! गोली लगने से मजदूर की मौत, दहशत में आए लोग

Uttarakhand: Rapid firing rocks Preet Vihar in Rudrapur! Laborer dies from gunshot wounds, panic grips residents.

रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां कोतवाली क्षेत्र के प्रीत विहार में आज उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना सामने आई। इस घटना में बिहार के रहने वाले एक मजदूर की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका-मुआयना कर जांच पड़ताल की है। जानकारी के अनुसार रुद्रपुर के तीनपानी स्थित लेबर अड्डा से सिमरन नाम का एक व्यक्ति खेत में मजदूरी के लिए 21 मजदूरों को लेकर प्रीत विहार स्थित अपने खेत में पिलर लगवाने के लिए लेकर गया था। अभी मजदूर खेत पर पहुंचे ही थे कि अचानक ही कई राउंड फायरिंग शुरू हो गई। इस फायरिंग में बिहार के नरकटियागंज के रहने वाले कार्तिक के सीने के नीचे गोली लगीं और गोली शरीर को फाड़ते हुए पार हो गई। कार्तिक को घायल अवस्था में उसके साथी जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने कार्तिक को मृत घोषित कर दिया। मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। सूचना पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा, एसपी सिटी समेत पुलिस के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसपी सिटी डॉ. उत्तम सिंह ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में कई राउंड फायरिंग का मामला आया था। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।