उत्तराखंडः निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारी! पूरा हुआ परिसीमन का कार्य, अस्तित्व में आई 37 नई ग्राम पंचायतें

Uttarakhand: Preparation for civic and panchayat elections! Delimitation work completed, 37 new gram panchayats came into existence

देहरादून। उत्तराखंड सरकार निकाय और पंचायत दोनों चुनाव की तैयारी में पूरी तरीके से जुटी हुई है। ग्राम पंचायत में परिसीमन के लिए सरकार की तरफ से पूरी तैयारी की जा चुकी है। सभी 13 जिलों में परिसीमन का कार्य पूरा हो चुका है। इस विषय को लेकर विभागीय सचिव चंद्रेश कुमार यादव का कहना है कि पंचायत पुनर्गठन या परिसीमन 2024 के निर्वाचन का कार्य पूरा कर लिया गया है, जिसमे इस बार 50 नई ग्राम पंचायत का गठन किया गया है तो वहीं 13 ग्राम पंचायत को समाप्त किया गया है। इस प्रकार से 37 नई ग्राम पंचायत अस्तित्व में आई है। वहीं चंद्रेश कुमार यादव ने यह भी बताया कि विगत चुनाव में 7795 ग्राम सभा थी जो कि अब बढ़कर 8025 हो गई है। विभाग की एक रिपोर्ट में मुताबिक परिसीमन से 13 पंचायतें घटी हैं। जबकि 50 ग्राम पंचायतें बढ़ी हैं। ऐसे में वास्तविक रूप से 37 ग्राम पंचायतें बढ़ी हैं। टिहरी गढ़वाल में सबसे अधिक 16 पंचायतें, उत्तरकाशी में 13, देहरादून में 8, चमोली में 5, ऊधमसिंह नगर में 4, बागेश्वर में 3 और चंपावत में एक पंचायत बढ़ी हैं। वहीं ऊधमसिंह नगर व पौड़ी में पांच-पांच, नैनीताल, टिहरी व चमोली में एक-एक ग्राम पंचायत घटी है।