बिहारः केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान! बोले- नीतिश कुमार ही होंगे बिहार के सीएम, लालू प्रसाद यादव पर कसा तंज

 Bihar: Big statement by Union Minister Rajnath Singh! Said- Nitish Kumar will be the CM of Bihar, took a dig at Lalu Prasad Yadav

पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में राजनीतिक हलचल तेज हो गयी है। इस बीच आज बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि भाजपा और नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास के पथ पर है, हमारे मुख्यमंत्री हो या फिर डिप्टी सीएम हों इनके दामन पर कोई दाग नहीं, कोई माई का लाल ये साबित नहीं कर सकता,  इस बार का चुनाव केवल विकास पर होगा। इसके साथ ही उन्होंने बता दिया है कि नीतीश कुमार ही बिहार के अगले सीएम होंगे और बिहार में एनडीए की दो तिहाई बहुमत से सरकार बनेगी। राजनाथ सिंह ने लालू प्रसाद यादव पर तंज कसा और कहा कि राजद के साथ-साथ कांग्रेस भी बिहार की बर्बादी के दोषी रहे हैं, इन दोनों की सरकारों ने बिहार को गर्त में पहुंचा दिया था, अपराध.. जातिवाद और जंगलराज के चलते बिहार अंधेरे में चला गया था, धीरे-धीरे ये अंधकार खत्म हुआ है। भाजपा और नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास के पथ पर है, जो बिहार एक समय बर्बाद हो गया था, आज वो बिहार आत्मनिर्भर बन गया है। राजनाथ ने कहा कि जो लोग बिहार को अंधेरे में धकेलना चाहते हैं वो सफल नहीं हो पाएंगे। कर्पूरी ठाकुर की विचारधारा केवल और केवल BJP और NDA ला सकती है। जननायक कर्पूरी ठाकुर के लिए लालू जी अपशब्दों की भाषा इस्तेमाल करते थे, लालू जी ये दोहरा चरित्र नहीं चलेगा,लालू जी ने कर्पूरी जी कभी सम्मान नहीं दिया। कर्पूरी जी को सही सम्मान उनके मरणोपरांत केंद्र सरकार ने भारत रत्न देकर किया, हम जो कहते हैं वो करते हैं, लालू जी ने कर्पूरी जी को अपनी जीप तक नहीं दिया।